गोण्डा - भाजपा प्रत्याशी विनय द्विवेदी ने सपा प्रत्याशी नंदिता शुक्ला को 25000 वोटों से हराया हराया तो वहीं मनकापुर में रमापति शास्त्री ने रमेश गौतम को शिकस्त देकर जीत दर्ज कराई है। करनैलगंज व तरबगंज में भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुये हैं। तो वहीं अब गौरा में जीत की घोषणा होना शेष है।कटरा बाजार में करीब 7 हजार मतों से बीजेपी आगे है।
Tags
Gonda