गोण्डा -सुबह शुरू हुई मतगणना में शह मात का खेल जारी रहा कभी सपा के योगेश प्रताप सिंह तो कभी भाजपा के अजय सिंह आगे रहे। लेकिन दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त शुरू की जिसे सपा तोड़ने में नाकाम रही। मौजूदा स्थिति में बीजेपी को 72856 तो सपा को 54059 मत हासिल हुआ है जिसके मुताबिक भाजपा यहां 18797 मतों से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी 72856
सपा 54059
Tags
Gonda