गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मैजापुर मिल गेट से कुछ ही दूरी पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी। मिली जानकारी के मुताबिक मगन पाण्डेय मैजापुर मिल चौराहे पर चाय की दुकान कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता जो किसी कार्यवश बाइक से कटरा बाजार गया था। और वहां से वापस लौटते वक्त मिल गेट से कुछ दूरी पर स्थित बोधापुरवा के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूत्रों की माने तो ये दर्दनाक हादसा ट्रकों की आपस मे ओवरटेकिंग के चक्कर मे हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मिल परिसर में रखकर मुवावजे की मांग शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुँच गये हैं तथा स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात है।
Tags
Gonda