गोण्डा - गर्भवती महिला स्वस्थ समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, क्योंकि क्योंकि स्वस्थ माँ से ही हम स्वस्थ बच्चे की परिकल्पना कर सकते हैं । इस कथन को चरितार्थ कर समाज के मातृत्व स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना देश भर में चलायी जा रही है । इसके तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में उनके बैंक खाते में दी जाती है, जिससे उन्हें गर्भावस्था के दौरान और प्रसव उपरांत सही खानपान और पर्याप्त पोषण मिलता रहे, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी का कहना है सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समुदाय की आखिरी पंक्ति तक पहुंचे और पहली बार गर्भ धारण करने वाली सभी महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराया जा सके, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में 21 से 27 मार्च तक जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का मनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे 31 मार्च बढ़ा दिया गया है | इसके तहत स्वास्थ इकाईयों पर विशेष शिविर लगाकर बैकलॉग निस्तारण, लंबित चल रहीं द्वितीय व तृतीय किश्तों के निस्तारण के साथ ही अधिक से अधिक नए लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है ।
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान अब तक 952 नए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जिससे मासिक लक्ष्य 01 हजार 522 के सापेक्ष लगभग 63 फ़ीसदी की उपलब्धि हफ्ते भर में ही हांसिल कर ली गयी है | इस उपलब्धि में जनपद स्तर के सभी सम्बन्धित अधिकारियों, समस्त अधीक्षकों, बीपीएम, बीसीपीएम, कंप्यूटर ऑपरेटर व क्षेत्र की आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय कार्य किया है । योजना के जिला समन्वयक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि सप्ताह के दौरान 58 लाभार्थियों के द्वितीय किश्त एवं 277 लाभार्थियों के तृतीय किश्त की लंबित पड़ी किश्तों का भुगतान कराया गया। इसके अलावा 178 आवेदनों में पायी गयी त्रुटियों का संसोधन कराया गया । वहीं जिला कार्यक्रम सहायक विजय कान्त शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च 2022 जनपद में कुल लक्ष्य 95 हजार 893 लाभार्थियों का पंजीकरण शासन द्वारा निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 77 हजार 382 लाभार्थियों का पंजीकरण कर 81 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है । वहीं मार्च माह में निर्धारित 01 हजार 522 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 01 हजार 474 पंजीकरण किये जा चुके हैं, जिससे मासिक उपलब्धि लगभग 97 प्रतिशत दर्ज की गयी है ।
Tags
Gonda