गोण्डा - ओवैसी का बयान - कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी, 4 राउंड फ़ायर हुये, 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गये और हथियार वहीं छोड़ गये, मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी। उक्त बातें ओवैसी द्वारा ट्वीटर के माध्यम से बतायी गयी। मिल रही जानकारी के मुताबिक मामले में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
Tags
Gonda