करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज -कटराबाजार मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी,दुर्घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज ग्रामीण कलहंसन बरवलिया गांव निवासी मुकेश सिंह पुत्र अमरेश सिंह 24 वर्ष जो घर वापस लौट रहा था और कटरा रोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग ट्रेन निकल की चपेट में आ गया जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रेन दुर्घटना में मुकेश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
Tags
Gonda