करनैलगंज/गोण्डा - जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनितिक दलों का प्रचार प्रसार बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक दल के उम्मीदवार अपनी जीत सुनिशिचत करने के लिये दिनरात एक किये हुए हैं तथा रूठे लोगों को मनाकर अपने पाले में लाने की पुरजोर कोशिश में दिख रहे हैं। बताते चले कि भाजपा का टिकट कटने से नाराज करनैलगंज के निवर्तमान विधायक कुँवर अजय प्रताप सिंह व उनके सुपुत्रों ने अपने धुर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को अचानक अपना पूर्ण समर्थन देकर सबको भौचक्का कर दिया। इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि भाजपा के दूसरे नेता परसपुर निवासी दिग्विजय सिंह जो भाजपा से विधायक पद हेतु दावेदारी जता रहे थे वह भी अचानक बागी हुए और उन्होंने भी अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में सपा में शामिल होकर योगेश प्रताप सिंह को अपना समर्थन दे दिया। तो वहीं योगेश प्रताप के हमेशा विरोधी खेमे में रहे (चचरी पाल्हापुर) के दिग्गज प्रधान हरिभान सिंह भी अपने समर्थकों को लेकर योगेश प्रताप के साथ हो लिये। इसी क्रम में रविवार को लल्ला भैया के बहुत करीबी माने जा रहे हरिगवां प्रधान सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी उर्फ "बब्लू" के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने सामूहिक रूप से योगेश प्रताप सिंह को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। रविवार को हरिगवाँ में सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू द्विवेदी के आवास पर पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह को समर्थन देने वालों में, प्रमोद सिंह पूर्व प्रधान फत्तेहपुर कोटहना,योगेंद्र अवस्थी प्रधान खजुरिया,रामकुमार पूर्व प्रधान बसेहिया,सिंघराज धर द्विवेदी,वीरेंद्र कुमार द्विवेदी,श्रेयांश द्विवेदी उर्फ अनूप युवा समाजसेवक,राजेश कुमार द्विवेदी, विवेक सिंह पूर्व बीडीसी मुंडेरवा,चंदर सिंह प्रधान गुमदहा,कक्कान शुक्ला प्रधान नकार,सुरेन्द्र तिवारी पूर्व प्रधान रुदौली,विशाल सिंह प्रधान मुंडेरवा तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह का नाम शामिल है। फिलहाल इसमे से एक दो लोग पहले से ही योगेश प्रताप के करीबी रहे हैंं।
Tags
Gonda