गोण्डा - निर्वाचन आयोग ने गोण्डा के डीएम मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है और उनकी जगह पर नये डीएम उज्ज्वल कुमार को तैनाती दी गयी है। उज्ज्वल कुमार उप्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को शासन में भेजा गया है बता दें कि डीएम गोण्डा रहे मार्कण्डेय शाही पर कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी होने का आरोप लग चुका था। और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी। माना जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों की वजह से जिलाधिकारी मारकंडेय शाही को स्थानांतरित किया गया है ।
Tags
Gonda
यह हो नहीं सकता डीएम मारकंडे शाही एक इमानदार और होनहार डीएम थे जब से गोंडा में आए थे गोंडा के सोए हुए कानून को मारकंडे साहब ने ही जगाया था आपको हमेशा याद करेंगे
ReplyDelete