करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ अभिषेक गोस्वामी ने कटरा में प्रचार प्रसार गांव में जाकर समाजवादी वचन पत्र बांटा।और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की अपील की। पाँच साल सत्ता में रही भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि,जहां भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से फेल रही है चाहे वह युवाओं को रोजगार देने की बात हो, चाहे किसानों की आय दुगनी करने की बात हो, चाहे वह शिक्षा क्षेत्र की बात हो या स्वास्थ्य क्षेत्र हो। उन्होंने बताया कि ना तो गांव में जाने के लिये कोई रास्ता है और न ही गांव में नाली सड़क खड़ंजा। कई गांवों में तो रास्ते पर ही जलभराव की समस्या देखने को मिली। भारतीय जनता पार्टी के सारे वादे खोखले निकले वही समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त शिक्षा, लैपटॉप,आईटीआई सेक्टर में 22 लाख रोजगार, किसानों को एमएसपी व बच्चों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी।
Tags
Gonda