करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवानों ने कस्बे के मुख्य मार्गो पर पैदल गस्त किया। इस दौरान मतदान में खलल डालने वालों को कड़ा संदेश देते हुये आमजन से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गयी। ततपश्चात सीओ व कोतवाल की विशेष निगरानी में बस स्टॉप चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई।
Tags
Gonda