गोण्डा - सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय गोंडा ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 में निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित किए गए भारी तथा हल्के वाहनों के किराए के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। निर्वाचन में प्रयुक्त सभी प्रकार के वाहनों का किराया नियमानुसार वाहन स्वामियों के खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 में योजित भारी और हल्के वाहनों के स्वामियों को एतद्द्वारा पुनः सूचित किया गया है कि वह अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आर0सी0) व बैंक पासबुक जिस पर स्पष्टया बैंक का नाम, खाता संख्या तथा अद्यावधिक आई0एफ0एस0सी0 कोड दर्ज हो, की छायाप्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), विकास भवन (प्रथम तल), गोंडा में तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि वाहन किराया का भुगतान संबंधित वाहन स्वामी के खाते में किया जा सके।
Tags
Gonda