करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - लखनऊ हाइवे पर एक खड़े ट्रक से आकर एक ट्रक टकरा गया जिससे ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। लेकिन कुशल इतनी रही ट्रक चालक बाल बाल बच गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक दुर्घटना देर रात्रि की है,बताया जा रहा है कि,करनैलगंज- लखनऊ हाइवे स्थित सनराइज गार्डेन के सामने श्रद्धा ट्रांसपोर्ट पर एक ट्रक ( U P 78 DN4773) पहले से खड़ी थी इसी बीच उसमें गोण्डा की तरफ से आ रही ट्रक (U P42CT1230) अनियन्त्रित होकर टकरा गयी। देर रात्रि में हुई इस भीषण दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा एकदम चकनाचूर होकर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कुशल इतना था कि ट्रक का चालक पूरी तरह से सुरक्षित बच गया।
Tags
Gonda