करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रसाशन मतदान पूरी मुस्तैदी के साथ लगा दिख रहा है,क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव में आने वाली समस्याओं से रूबरू होकर उनके निराकरण में जुटा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दर्जनों मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान जहांगिरवा, छतौनी,भभुआ,कैथौली,चंगेरिया, फतेहपुर,तरहटा,रामगढ़, गौरासिंहपुर,नकाहरा,पचमरी, अख्तियारपुर,उल्लहा,ढेमा , रुदौलिया,दर्जीपुरवा,गनवालिया तथा पारा स्थित मतदान केंद्रों पर जाकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
Tags
Gonda