गोण्डा - साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समय-समय पर आमजनमानस को जागरूक किया जाता रहा है एवं साइबर सेल द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर ठगी का शिकार हुए आवेदक अहसान अहमद ने पुलिस अधीक्षकल को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार साइबर ठगो द्वारा योनो एप सेटिंग करवाने के नाम पर पीड़ित के द्वारा ओ0टी0पी0 शेयर कर दिए जाने से उनके बैंक खाते से 70,000 रुपयों की ठगी हो गयी थी। ठगी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया था जिस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में 70,000 (सत्तर हजार रूपये) वापस करवाया गया। जिसके लिए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को बुके भेटकर हृदय से धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा बताया गया कि अपने बैंक खाते से सम्बन्धित विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत अपने बैंक, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 व नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।
Tags
Gonda