गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में संचालित 197 रिक्रूट आरक्षियों के 6 माह के प्रशिक्षण सत्र के समापन पर आज दिनांक 05/01/2022 को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आगमन पर सर्वप्रथम परेड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ टोलीवार मार्च पास्ट किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोंडा ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ सदैव सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से जनसेवा करने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार से जुड़ने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक व वाह्य विषयों की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी समर पाल वर्मा को सर्वांग सर्वोत्तम पुरस्कार, वाह्य विषयों, शारीरिक प्रशिक्षण तथा साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी आकाश को व अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर शैलेश कुमार, द्वितीय परेड कमांडर अभय कुमार व तृतीय परेड कमांडर बृजेश कुमार पटेल रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, प्रशिक्षक, आईटीआई/पीटीआई, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे।
Tags
Gonda