गोण्डा - आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 17 जनवरी को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत थाना कौड़िया के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में पैरामिलिट्री फोर्स, भारी पुलिस बल व मोटरसाइकिल दस्ता के साथ फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास कराया । पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगे बैनर व पोस्टर हटवाए गए तथा वाहनों की चेकिंग की गई इसी तरह जनपद के अन्य थानों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त कर बैनर/पोस्टरो को हटवाया गया तथा वाहनों की चेकिंग की गई।
Tags
Gonda