कर्नलगंज: दलाली को लेकर आशा बहुओं में हुई नोक झोंक,हाथापाई,पुलिस मौके पर

करनैलगंज/गोंडा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है । बुधवार को दलाली को लेकर आशा बहुओं में नोंक-झोक, मारपीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मिल रही जानकारी मुताबिक सीएचसी मेंं हड़कंप मच गया, आसपास के लोग एकत्र हो गए ,जब दो आशा बहुएं दलाली को लेकर एक दूसरे से भिड़ गयीं। 




काफी नोक-झोक के बाद नौबत मारपीट तक आ गयी। जहां एक शासन प्रशासन के द्वारा वर्तमान में तेजी से पांव पसार कोविड-19 (ओमिक्रोन) से बचाव हेतु सामाजिक दूरी की अपील की जा रही है वहीं सीएचसी परिसर के अंदर इस तरह का हादसा बहुत ही शर्मनाक है, निष्क्रिय कार्यशाली का परिचायक व व्यवस्था पर सवालिया निशान भी ।आज सीएचसी परिसर में घटित घटना में रंजना सिंह आशा बहु के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनके द्वारा लायी गयी गर्भवती महिला की दवा की पर्ची को लीलावती के द्वारा छीन लिया गया तथा विरोध करने पर अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी। फिलहाल सूचना पर मौके पर पुलिस वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए पहुंची। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form