अयोध्या महोत्सव आयोजित, अवध सिनेमा सम्मान समारोह गोंडा के अभिनेता निर्देशक मोहित राज को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु अयोध्या_सिने_अवार्ड के अन्तर्गत अवध सिने सम्मान से सम्मानित किया गया।
बताते चलें की मोहित राज का ताल्लुक गोण्डा जिले के एक छोटे से गाँव शाहपुर धनावा से है, मोहित राज की इस कामयाबी से क्षेत्रीय लोगों में तो खुशी की लहर है ही, साथ - साथ जनपद का नाम भी गौरवान्वित हो रहा है, मोहित राज की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षको व कई अन्य लोगों ने घर पहुंच कर बधाई दी है ।
यह गोंडा जनपद के लिए प्रथम गौरव की अनुभूति नहीं बल्कि, इससे पहले भी मोहित राज को प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के हाथ से सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मान प्राप्त हो चुका है..।
मोहित राज का मानना है, मेहनत और हौसलों की बदौलत हर सपने को साकार किया जा सकता है ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय पांडे, भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री हरीश श्रीवास्तव, महंत बृजमोहन दास व सिनेमा जगत के सैकड़ों कलाकार उपस्थित रहे ।
Tags
Ayodhya