गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के क्रम मे थाना को0 नगर पुलिस ने धन की उगाही व मारपीट करने के वांछित अभियुक्त-अनुज यादव पुत्र रामराज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 26.08.2021 को वादी आर्यन सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह नि0 आवास विकास कालोनी फेज-3 थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की मोटरसाईकिल रोककर धन की उगाई की थी न देने पर अभियुक्त द्वारा वादी को गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा भी था। जिसके सम्बन्ध मे वादी द्वारा थाना को0 नगर मे अभियाेग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अनुज यादव पुत्र रामराज यादव नि0 बौध बिहार कालोनी मण्डेनाला थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-676/21, धारा 323,504,506,327 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा
Tags
Gonda