गोण्डा - कोविड 19 महामारी लगातार अपना पांव पसार रही है, गांव हो या शहर,बड़ा हो छोटा, अमीर हो या गरीब कोई भी इस महामारी से अछूता नहीं है। अभी विगत दिनों जिले के एसीएमओ, जिलाधिकारी डॉ मार्कण्डेय शाही के साथ ही उनके सहकर्मी तथा अन्य लोगो की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है,और इस बीमारी से संक्रमित सभी लोग अपने को पृथक कर सावधानी बरत रहे हैं। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक करनैलगंज भाजपा विधायक कुँवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया तथा सूचना बिभाग में कार्यरत अरुण सिंह की भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी है। इस महामारी से बचाव हेतु जहाँ प्रशासन द्वारा एक ओर वैक्सीनेशन पर जोर दिया रहा है, वहीं आमजन से सामाजिक दूरी, मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग के साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर इस खतरनाक महामारी से बचा जा सकता है।
Tags
Gonda