प्रेस विज्ञप्ति
शिवम बने प्रदेश सह मंत्री विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 61 वां प्रांत अधिवेशन दिनांक 8, 9 जनवरी को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर योजना रचना बनाई गई तथा देश टीम का भी निर्वाचन किया गया जिसमें गोंडा जिले से गोंडा विभाग के विभाग संयोजक शिवम पांडेय को प्रदेश सह मंत्री का निर्वाचित किया गया, श्री शिवम पांडेय सिसई बहलोलपुर इटियाथोक के रहने वाले हैं और इनकी उच्च शिक्षा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा से हुई और यह लगातार शैक्षिक समस्याओं को लेकर जिले में अपनी आवाज उठाते रहते हैं इस पर खुशी जताते हुए जिला संयोजक सूरज शुक्ला ने बताया गोंडा जिले को देश में एक नई पहचान गोंडा जिले से प्रांत सह मंत्री का दायित्व यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है की छात्र-छात्राओं की आवाज अब प्रदेश में भी गूंजी और प्रांत अधिवेशन में प्रांतिक कार्यकारिणी की भी घोषणा हुई जिसमें गोंडा जिले से आदर्श तिवारी जितेंद्र शुक्ला संजय यादव राकेश वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का भी दायित्व मिला है प्रांत सह मंत्री का दायित्व मिलने के बाद विभाग प्रमुख रूप नारायण सिंह ,जिला संयोजक सूरज शुक्ला, तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी , संतोष गुप्ता, अमन सिंह, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के तमाम छात्र व कई नेताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी
Tags
Gonda