अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,3 बाइकें बरामद,तमंचा व चाकू के साथ दो अरेस्ट

गोण्डा - आसन्न विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोण्डा नगर क्षेत्र से पूर्व में हुई वाहन चोरी के मु0अ0सं0-27/22, धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0-39/22, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी हुई मोटरसाईकिलों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु टीमें गठित कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम मे प्र0नि0 को0 नगर द्वारा 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 22.01.2022 को गठित पुलिस टीमें क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशादेही पर 03 अदद चोरी की मोटसाईकिलें बरामद की गयी। जामातालाशी के दौरान अभियुक्त मुकुल उर्फ सुशान्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 कारतूस व अभियुक्त रोहित के कब्जे से 01 नाजायज चाकू भी बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने अपने अन्य साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर गोण्डा शहर क्षेत्र व जनपद कानपुर नगर से तीनो मोटरसाईकिलों को चोरी करना बताया है। अभियुक्तगण बरामद तीनों मोटरसाईकिलों के असली नम्बर प्लेट बदलकर कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे थे तथा उन्हे कही बेचने की फिराक में थे। बरामद मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमों को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. मुकुल उर्फ सुशान्त पुत्र अन्नू बाबू नि0 महारानीगंज घोसियाना थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. रोहित यादव उर्फ नेपाली पुत्र प्रेमनाथ यादव नि0 बिरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग*
01. मु0अ0सं0-69/22, धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-70/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-71/22, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-27/22, धारा 379 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-39/22, धारा 379 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

*बरामदगीः-*
01. 03 अदद मोटरसाईकिल।
02. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस। 
03. 01 अदद नाजायज चाकू।

*गिरफ्तारकर्ता टीमः
प्र0नि0 पंकज कुमार सिंह को0 नगर मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form