गोण्डा - जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 को सुचारु रुप से संपादित कराने हेतु निर्वाचन व्यय लेखा से संबद्ध समस्त दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने समस्त लेखा टीम वीवीटी, वीएसटी, एफएसटी एवं एसएसटी दलों के प्रभारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को 11 जनवरी, 2022 को पूर्वाहन 12:00 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट लेबल मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी)/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा दिया जाएगा, जिसमें सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
Tags
Gonda