करनैलगंज/ गोण्डा - सरकार की अति महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत मंगलवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के करनैलगंज ग्रामीण गाँव के उचित दर विक्रेता मनोज कुमार सिंह द्वारा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर मिश्रा की विशेष मौजूदगी में कार्ड धारकों को निःशुल्क गेंहू, चावल,चना,नमक तथा रिफाइन्ड पैकेट वितरित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता श्याम किशोर मिश्रा, अन्नू बाबा तथा अनूप कुमार मिश्रा के साथ ही करनैलगंज मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।
Tags
Gonda