परसपुर/ गोंडा - तहसील क्षेत्र के नगरपंचायत परसपुर में हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने विमान दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे नगर संगठन महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने बताया सीडीएस विपिन रावत सहित सभी सैनिकों का शहीद होना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसको देश कभी पूर्ण नहीं कर पायेगा। हमने अपने देश के कर्मठ साहसी और वीर सैनिकों को खो दिया जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। ईश्वर शहीद सैनिकों के परिवार को और देश को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता दे और शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान दे। वहीं परसपुर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब ने आतंकवादी गतिविधि पर भी शंका जताते हुए कहा कि सरकार इसकी गहन जांच करें और अगर कोई त्रुटि मिलती है तो दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे, जिससे भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराई जा सके। उपस्थित लोगों ने शहीदों के चित्रों पर फूल,माला चढ़ाते हुए मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर विमान दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस सहित सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में संगठन परिवार के भानु प्रताप सिंह बब्बन सिंह, राज कमल सिंह,भगवती पाण्डेय,करण सिंह, बब्लू सिंह बाबा जगराम दास, नगर अध्यक्ष बड़े भाई बड़े बच्चा, आशाराम, बिहारी, मोहम्मद शमी,मिश्री लाल आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda