करनैलगंज/गोण्डा - पिपरी प्राथमिक विद्यालय में एक द्विवसीय संगोष्ठी का आजोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं और शिक्षा विशेषज्ञों ने शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पिपरी के प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को संगोष्ठी के विषय में बताया। साथ ही संगोष्ठी के उद्देश्य बच्चों को विद्यालय में मिलने वाली सुविधा निशुल्क पाठ्य पुस्तक, एमडीएम, डीबीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 1100 रुपये धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने, मिशन शारदा ड्रॉपआउट बच्चे मिशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा विद्यालय में कराए गए सराहनीय कार्य एवं दिव्यांग बच्चों के लिए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्र के तमाम शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे। इस दौरान बीईओ सीमा पांडे,प्रधानाध्यापिका रेनूू बाला, मानसिंह, नितीश श्रीवास्तव,बाबूलाल, तेज बहादुर सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह ,रवि सिंह समेत सैकड़ोंं लोग शामिल रहे ।
Tags
Gonda