पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रयास तेज
करनैलगंज/गोण्डा - अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार
को ब्लॉक संसाधन केंद्र कर्नलगंज पर सैकड़ों शिक्षक बुधवार को इकट्ठा हुए।शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली,कैशलेश चिकित्सा सुविधा,शिक्षकों का जिले के बाहर और अंदर स्थानांतरण,चयन वेतन मान के दुरुस्तीकरण,नई शिक्षा नीति में एन जी ओ के प्रवेश,17140 और 18150 से संबंधित मांगे प्रमुखता से रखी।अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा सरकार को हमारी मांगे माननी होंगी अन्यथा की स्थिति में आगे लड़ाई जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में कर्नलगंज के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कर्नलगंज के संरक्षक मोहम्मद इदरीश जी ,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,मंत्री विपिन सिंह कोषाध्यक्ष बाबू लाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शुक्ला, प्रतिभा सिंह विदुषी सिंह, मानसिंह, सतीश चौधरी, सुनील कुमार मिश्रा, राकेश गुप्ता, आसिफ इकबाल, विनीत वर्मा, आलोक सिंह, यशपाल सिंह, शमशाद, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष सरबजीत एवं अन्य पदाधिकारी सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे
Tags
Gonda