गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-13 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. गंगाराम पुत्र अशर्फी लाल नि0 ग्राम बनपुरवा खिरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-428/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. खर्चू पुत्र शीतल राव नि0 पाठक पुरवा मौजा कटुवानाला थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 254/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. खुशीराम गुप्ता पुत्र छेदीलाल नि0 हरनाटायर औतार पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 371/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामनिवास पुत्र रामदेव नि0 ग्राम मन्नीजोत थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 175/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामनिवास पुत्र राम प्रसाद नि0 वासुदेवपुर ग्रण्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 09 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-314/21, 02. राज कुमार पुत्र हरीराम नि0 वासुदेवपुर ग्रण्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-315/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda