करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव में नाबालिक लड़की को पकड़ कर ले जाने की कोशिश के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि विगत मंगलवार को पिता को खाना देने जा रही नाबालिग लड़की को एक युवक ने गलत नियत से पकड़ने की कोशिश किया और हल्ला गुहार पर दौड़ें ग्रामीणों को आता देखकर लड़की को झाड़ियों में फेंक दिया जिससे लड़की चोटहिल हो गई। ग्रामीणों ने भाग रहे युवक को दबोच लिया। आरोपी की पहचान करनैलगंज ग्रामीण निवासी जुबेर के रूप में हुई। मामले की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस आरोपी जुबेर को थाने ले आयी तथा पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
Tags
Gonda