गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। बीते 5 दिसम्बर को थाना धानेपुर पर दहेज हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0-292/21, धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0एक्ट पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था। जिसमें क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. पवन कुमार, 2. ओमप्रकाश, 3. श्रीमती श्यामा देवी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को प्रकरण में विवेचना करते हुए घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. पवन कुमार पुत्र मिश्रीलाल नि0 ग्राम पूरेलदई मौजा पूरेदतई थाना धानेपुर गोण्डा
02. ओमप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल नि0 ग्राम पूरेलदई मौजा पूरेदतई थाना धानेपुर गोण्डा
03. श्यामा देवी पत्नी मिश्रीलाल नि0 ग्राम पूरेलदई मौजा पूरेदतई थाना धानेपुर गोण्डा
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-292/21, धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0एक्ट थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda