गोण्डा - उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा/निविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह जी के आवास पर पहुंचकर विभिन्न सूत्रीय ज्ञापन सपा नेता सूरज सिंह को सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने संविदा/निविदा कर्मचारियों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है, श्री तिवारी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के संविदा कर्मचारियों को मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य समान वेतन देने या न्यूनतम मजदूरी रुपए 18000 निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हित लाभों को दिलाने के बारे में कहा, उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कर्मचारियों की सुनने वाला कोई नहीं है, कर्मचारी यदि सरकार बनाना जानते हैं तो सरकार हटाना भी कर्मचारियों को आता है। लाल मोहम्मद जिला मंत्री ने कहा कि आज हम पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी के आवास पर आए हैं सपा नेता सूरज सिंह को 7 सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन सौंपा है यह आशा करते हैं कि जिस प्रकार पूर्व मंत्री हमारी बातों को सुनकर हमारे मुद्दों को जनहित में उठाने का काम करते थे उसी प्रकार से सूरज सिंह भी हमारी मदद करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की यह बात सोचने लायक है हम लोगों को आज विपक्ष के दरवाजे पर क्यों खड़ा होना पड़ा, कारण स्पष्ट है कि सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है सभी कर्मचारियों ने पैदल मार्च कर पूर्व मंत्री के आवास से निकलकर बड़गांव पुलिस चौकी होते हुए जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सूरज सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि वह जल्द ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आपकी पीड़ा को उठाने का काम करेंगे, अखिलेश यादव ने सदैव कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं।
Tags
Gonda