गोण्डा - प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 20 दिसम्बर तक निःशुल्क राशन मुहैया कराने के महाअभियान के तहत सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण श्री रमापति शास्त्री ने विकासखण्ड वजीरगंज के ग्राम पूरे दाढू, में कोटेदार मंजू तिवारी के यहाँ पहुंचकर लाभार्थियों को निःशुल्क राशन जिसमें दाल, चावल, गेहूं, नमक, तेल आदि का वितरण किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री समाज कल्याण ने कहा कि प्रदेश सरकार पं0 दीन उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने के मिशन पर काम कर रही है। कोरोना संकट के दौरान और आज भी सरकार द्वारा गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है प्रदेश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे पेट न रहे। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लाभार्थियों को बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा खाद्यान्न एवं अन्य सामान मार्च 2022 तक निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न जिसमें पन्द्रह किलो चावल तथा 20 किलो गेहूं हैं, दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट जिसमे दो किलो चावल तथा तीन किलो गेहूं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्यान्न के साथ एक-एक किलो खाद्य तेल, नमक तथा चना भी दिया जा रहा है।
उन्होंने कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब जनजीवन ठप हो गया था तथा पूरी तरह लॉकडाउन था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया था और विगत 2 वर्षों से यह निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। पूरे भारत में ऐसे 80 करोड़ गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। जिले में सभी कोटे की दुकान के द्वारा आज से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित खाद्यान्न वितरण प्रथम चक्र दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2021 में प्रथम वितरण चक्र में अन्त्योदय कार्ड धारकों हेतु 13005.20 कुन्तल गेहूँ व 9753.90 कुन्तल चावल का निःशुल्क वितरण तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों हेतु 73891.41 कुन्तल गेहूँ व 49260.94 कुन्तल चावल का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारकों को 20 कि०ग्रा० गेंहूं तथा 15 कि०ग्रा० चावल तथा पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेंहूं एवं प्रति यूनिट 02 कि०ग्रा० चावल निःशुल्क वितरण किया जाना अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 01 कि०ग्रा० साबुत चना , 01 कि०ग्रा० आयोडाइज्ड नमक व एक लीटर खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण किया जाना है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वितीय वितरण चक्र दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना माह दिसम्बर 2021 से माह मार्च 2022 तक प्रस्तावित है। इस योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्डधारकों में प्रति व्यक्ति 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न जिसमें तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने पूरे जनपद का ब्यौरा देते हुए कहा कि माह दिसम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत जिले 607467 राशन कार्डधारकों में गेंहूँ 78169.38 कुन्तल तथा चावल 52112.92 कुन्तल खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सभी कार्ड धारकों को मानक अनुरूप निशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
Tags
Gonda