गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को दिनांक 01/02.12.2021 की मध्य रात्रि लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद रीवां मध्यप्रदेश से प्रतीक सिंह पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उमरिया थाना सेमरिया जनपद रीवां मध्यप्रदेश की बहन गुम हो गयी है। गुमशुदा की अवध प्रान्त के आस-पास व जनपद गोण्डा में मौजूदगी होने की संभावना है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक को0नगर गोण्डा व सर्विलांस/एसओजी सहित 03 टीमों का गठन कर गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गठित टीमो द्वारा तकनीकी/भौतिक साक्ष्यो के आधार पर गुमशुदा बालिका के बारे मे जानकारी प्राप्त कर टीमों द्वारा सूचना प्राप्त होने के मात्र 02 घण्टे के अन्दर ही आज दिनांक 02.12.21 को प्रभारी निरीक्षक को0नगर गोण्डा व सर्विलांस/एसओजी सहित गठित टीमों द्वारा गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर गुमशुदा के परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने अपनी गुमशुदा बालिका को सकुशल पाकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा गोण्डा पुलिस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस का सह्रदय आभार व्यक्त किया। बालिका से मिल परिजनों के चेहरे खिल उठे ।
Tags
Gonda