गोण्डा - रविवार को रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुँचकर जायजा लिया इस दौरान उनके साथ मनकापुर स्टेशन को स्वच्छता का पुरस्कार दिलाने वाले मनकापुर के स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पाण्डे तथा रेल विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने वहाँ की कई जटिल समस्याओं को जाना। मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद ने उनको बताया कि स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवर ब्रिज इस पार से उस पार तक जाने यात्रियों तथा ग्रामीणों को जाने के लिये स्टेशन के बाहर शुलभ शौचालय ,मनकापुर अयोध्या के लिए पैसेंजर ट्रेन सरजू सिंह गुमटी पर भारी यातायात को देखते हुये ओवर ब्रिज या अंडर ग्राउंड ब्यवस्था बाहर से आने वाले यात्रियों में उनके समान रखने के लिए लॉक ब्यवस्था बाघ एक्सप्रेस गोरखधाम एक्सप्रेस जम्बूतवी अमरनाथ ट्रेनों का ठहराव तथा स्टेशन के मुख्य मार्ग को ऊंचा करने सहित अन्य समस्याओं को पंकज श्रीवास्तव द्वारा सीघ्र निदान कराने की बात कही गयी। इस अवसर पर विजय श्रीवास्तव नीरज अमरदीप ,राजदीप राजन आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda