गोण्डा - विगत 16 दिसम्बर को थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले मनोज कुमार सिंह पुत्र श्री हनुमान सिह नि0 बसवारी द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी विल्डिंग मटेरियल की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा रूपयों की चोरी कर लिया गया है । घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक मनकापुर को तत्काल मौके पर भेज कर घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. सचिन कुमार उर्फ मुकुन्द बरूवार, 02 सुनील कुमार, 03. सर्वेस सिह, 04. अखलेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद चाकू एवं चोरी गये रूपयों के साथ बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने जुर्म स्वीकार करते हुए उक्त घटना को कारित करना बताये।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सचिन कुमार उर्फ मुकुन्द बरुवार पुत्र शिवराम नि0 बन्सपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
02. सुनील कुमार पुत्र मायाराम नि0 आनन्द नगर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
03. सर्वेश सिंह पुत्र अमलदार सिंह नि0 आनन्द नगर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
04. अखलेश कुमार पुत्र रामदेव नि0 नकछेदपुरवा थाना मनकापुर, जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0स0- 375/21 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 377/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 378/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 379/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda