गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेन्स वीक प्रशासन गाँव की ओर मनाने का निर्णय लिया गया है । इस सम्बन्ध में समस्त तहसील पर जन सुनवाई के दौरान समस्त तहसीलस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं की सुनवाई करके गुणवत्तापरक नियमानुसार निस्तारण यथासम्भव उसी दिवस को कराकर आख्या सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा । इसके साथ ही साथ मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त ई- मेल के द्वारा शिकायतों की गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकता है, जिसके सम्बन्ध में समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित / प्रशिक्षित कराने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने बताया है कि आवेदक/शिकायकर्ता संतुष्ट हो सके और यदि गुणवत्तापरक निस्तारण के उपरान्त भी शिकायतकर्ता असन्तुष्ट फीडबैक दे तो संबंधित अधिकारी उन सन्दर्भों को सुगमता से विशेष बन्द (स्पेशल क्लोज) कर सके। आख्या में विषय से सम्बन्धित लागू नियम , नियमावली , शासनादेश आदि का विवरण अवश्य अंकित करायें। जिससे कि सन्दर्भों को स्पेशल क्लोज करने का निर्णय लेने में सुलभ हो। स्थलीय निरीक्षण यदि किया गया हो तो दो निष्पक्ष गवाहों के नाम एवं मो0 नं0 दर्ज करायें। यदि समझौता हुआ हो तो उसकी प्रति भी आख्या के साथ अपलोड करायें। किसी योजना हेतु अपात्र पाये जाने पर अपात्रता के कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाये । जिलाधिकारी ने समस्त जनपद/तहसीलस्तरीय कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया की वे आगामी 18 दिसंबर,2021 को सायं 04.00 बजे उनकी अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में
आयोजित कार्यशाला में समय से प्रतिभाग करें।
Tags
Gonda