करनैलगंज/गोण्डा । जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 करनैलगंज द्वारा अपने टीम के साथ कोतवाली देहात के अंतर्गत लोनियनपुरवा-भुलभुलिया में दबिश दी गई। इस दौरान टीम द्वारा करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा दबिश के दौरान लगभग 100 किग्रा लहन मौके से नष्ट किया गया। इसमें संलिप्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।