कटराबाजार/गोण्डा - गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के नोडल अध्यापकों की क्षमता संवर्धन/अभिमुखीकरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यलयों के 40 अध्यापकगणों ने सहभागिता की। आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। सर्व प्रथम सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण में कार्यक्रम का उद्देश्य (नई राष्ट्रीय शिक्षा निति तथा विद्या प्रवेश दस्तावेज परिपेक्ष में) पर विस्तृत रूप में प्रतिभागियों को अवगत कराया और कहा गया कि स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु 03-06 वर्ष के बच्चों को भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से गतिविधियों में सम्मिलित करने का प्रयास करें तथा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम हेतु नामित अध्यापक रुचिपूर्ण शिक्षा से संबंधित विद्यालय गतिविधियों में सक्रिय योगदान दें। प्रशिक्षकों द्वारा स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण में निर्धारित सत्र के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का अनुश्रवण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं आवश्यकता महत्व को बताया तथा शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत किया व बच्चों की पढ़ाई पर विशेष बल देने को कहा।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्था व प्रतिभागियों की शत प्रतिशत उपस्थिति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रशिक्षण में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) हर गोविन्द यादव ने प्रशिक्षण के कार्यक्रम में बारे में विस्तृत चर्चा की तथा इसकी विशेषता बताई। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से साकेत मिश्रा, सुरेश कुमार तथा श्याम सुंदर का नाम शामिल है।
Tags
Gonda