करनैलगंज/गोण्डा - किसानों व राहगीरों की मुसीबत का कारण बन चुके बेसहारा जानकरों को पकड़ कर उन्हें गौशाला भेजने का काम नगरपालिका परिषद ने शुरू कर दिया है। रात्रि में किसानों की फसल खाने और दिन में हाइवे सहित अन्य मार्गो पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं से लोग परेसान हैं। सड़क पर निकलने वाले कई राहगीर अब तक इन घुमन्तु पशुओं की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं तो कई बेसहारा बेजुबान सड़क पर निकलने वाले भारी वाहनों से घायल होकर मर चुके हैं। इन बेजुबानों को नगरपालिका परिषद द्वारा 26 नवम्बर से अभियान चलाकर पकड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है जो आगामी 2 दिसम्बर तक चलता रहेगा। नगर पालिका परिषद द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इन पशुओं को पकड़ कर परसपुर के कड़रु में संचालित गौशाला पहुँचाया जा रहा है। जिसमें दो दिन के अन्दर 14 पशुओं को गौशाला भेजा जा चुका है। फिलहाल ये लोगों के लिये बड़ी समस्या है,जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के तमाम गाँवो में अभी भी बहुत से बेजुबान और बेसहारा पशु किसानो व राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Tags
Gonda