गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मार्मिक पत्र लिखकर कोरोना से लड़ाई एवं गांव के विकास कार्य को तेज गति देने का आहवान किया है। डीएम ने अपने अर्द्धशासकीय पत्र में ग्राम प्रधानों से कहा है कि आपको गांव की कमान संभालने पर हार्दिक बधाई। हो सकता है चुनाव में अन्य उम्मीदवार भी रहे हों परन्तु अब आप पूरे गांव के सभी जाति व धर्म के लोगों के प्रधान हैं। सबके कल्याण की जिम्मेदारी अब आपकी है। अतः आपको उदारमना होकर सबका साथ, सबका विश्वास हासिल कर सबका विकास करना हैं। गाॅव के कमजोर वर्ग के लोगों महिलाओं और बच्चों के प्रति आपको विशेष ध्यान देना होगा।
गांव के विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं है। राज्य स्तर, केन्द्र स्तर की विभिन्न योजनाओं को सही रूप से, सही व्यक्तियों तक पहुंचाने से गांव की तस्वीर बदल सकती है। गरीब कमजोर व वंचित के कल्याण से आपको असीम दुआएं मिलेगी और आपको सुखद अनुभूति होगी।
आजकल जब गांव, प्रदेश और देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और मानव पर गंभीर संकट आन पड़ा है, गांव के मुखिया की कमान संभालना बहुत चुनौतीपूर्ण है। सभी गांववासी आपकी ओर संकट की इस घड़ी में बहुत उम्मीद से देख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप उन्हें निराश नहीं होने देंगे। इस समय मानव को बचाना सबसे जरूरी है और यही मानवता का तकाजा भी है।
वर्तमान में मानव मात्र को महामारी से बचाने के लिए सबसे पहले आपको सफाई और स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। आप सबसे पहले अपनी गांव पंचायत के स्वास्थ्य उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेकर उसका जीर्णोद्वार अधोसंरचना विकास सुन्दरीकरण कराकर, उसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। दूसरे नम्बर पर आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन व प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का कायाकल्प करा सकते हैं। गाॅव के नाले, नालियों, गलियों सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, जल भराव वाले जगहों पर छिड़काव, हैण्डपम्पों का क्लोरीनेशन, इण्डिया मार्का-प्प् के स्वच्छ जल का उपयोग, शौचालय के प्रयोग, ब्लीचिंग पाउडर, चूना आदि का छिड़काव, फागिंग आदि कराकर एवं सभी तरह के टीके लगवाकर गांव को बीमारी से बचा सकते हैं तथा इलाज की बेहतर व्यवस्था से मानव के समक्ष आए इस संकट से अपने गांव को सुरक्षित कर सकते हैं। बच्चे हमारा भविष्य हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों का प्रभावी संचालन कराकर हम माताओं, बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ा सकते हैं। विद्यालयों का निकट पर्यवेक्षण कर अपने भविष्य को स्वस्थ, साक्षर बना सकते हैं। विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, पेंशन और जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को राशन व पात्रता के आधार पर विकास योजनाओं का लाभ दिलाकर, रोजगार दिलाकर आप गांव की तदवीर, तस्वीर व तकदीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता है सही मन से दृढ़ संकल्प लेने की और अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने की। मुझे विश्वास है कि आप इसे अवश्य साबित करेंगे, और अपने गांववासियों का निराश नहीं होने देंगे।