करनैलगंज - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी गुरुजी का काला कारनामा सामने आया है जिसे संज्ञान में लेते हुये प्रशासन द्वारा उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। मामला क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धनावा से जुड़ा है। विद्यालय की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी उर्दू अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक खलिक अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Tags
Gonda