एकतरफा प्यार में माँ बाप व बेटी की हत्त्या से सन्नाटा,जानिये कौन व कहाँ का है कातिल ?

गोण्डा - जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों मॉ बाप व बेटी की हत्या के बाद सन्नाटा छाया गया है। बताया गया कि शाम करीब साढ़े 6 बजे  तरफा प्यार में अंधा एक सिरफिरा इमलिया गुरदयाल निवासी देवी प्रसाद के घर मे एकाएक घुस गया और ताबड़तोड़ एक दूसरे पर वार कर देवी प्रसाद उनकी पत्नी पार्वती व बेटी सपना को मौत के घाट उतार दिया वहीं दूसरी लड़की उपासना को भी मारकर मरणासन्न कर दिया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया गया। आरोपी की पहचान हेतु पुलिस ने पचास हजार रुपये इनाम घोषित कर उसकी तेजी से तलाश शुरू कर दी है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर तलाश की जा रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने का वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र राम हेतु निवासी धानी खेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव है बताया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में नीचे दिये गये नम्बर पर पुलिस को गोपनीय सूचना दे सकता है।

मो0न0-9454401373
मो0 न0-9454403

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form