गोण्डा - जिले में थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की में जुट गई। पीड़ित पक्ष को तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 5 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में क्षेत्राधिकारी तरबगंज का कहना है कि मगलूरपुर गाँव निवासी रोहित पाण्डेय कल 18 नवम्बर को मोटरसाइकिल लेकर घर से पड़ोस में मेले में जाने के लिये निकला था जो दूसरे दिन मृत अवस्था मे मिला और पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्त्या की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda