परसपुर/गोण्डा - दिनांक 23.11.2021 को थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पण्डित पुरवा पसका निवासी राजेन्द्र यादव पुत्र माता प्रसाद यादव द्वारा थाना परसपुर पर सूचना दी गयी कि दिनांक 22.11.2021 को उसके पुत्र दीपांशू यादव उम्र करीब 8 वर्ष की गाँव के ही गिरधारीलाल पुत्र रामखेलावन ने पुरानी रंजिश के चलते गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को गन्ने के खेत में फेक दिया है। सूचना पर थाना परसपुर पर मु0अ0सं0- 326/21, धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल डॉग स्क्वॉड, फील्ड यूनिट, एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम को मौके पर भेजा था तथा स्वंय भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक परसपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम को निर्देश दिए थे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के फलस्वरूप थाना परसपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की टीम द्वारा घटना की गहनता से जॉच पड़ताल की गयी जिसमें विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त दुर्गेश यादव को मुखबिर खास की सूचना पर थाना परसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया पूछाताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 22.11.2021 को मै अपनी प्रेमिका के साथ घर के पीछे बने मड़हे में आपत्तिजनक स्थिति में था तभी अचानक मेरा चचेरा भाई दीपांशू(मृतक) मुझे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था यह बात कही किसी को बता न दे इसी डर की बजह से मैने दीपाशू(मृतक) को पकड़ लिया, उसे टाँफी नमकीन का लालच देकर अपने कमरे में ले गया तथा उसे खाना खिलाकर अपने कमरे में ही सुला दिया और मौका देखकर सोते समय उसको गला दबाकर मार दिया तथा उसके शव को बेड के अऩ्दर बाक्स में छुपा दिया था। रात्रि में मौका पाकर दीपाशू (मृतक) के शव को ले जाकर गन्ने के खेत में फेक दिया था ।
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 326/2021 धारा 302, 201 भादवि0 थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. दुर्गेश यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी पण्डितपुरवा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. प्र0नि0 राजनाथ सिंह थाना परसपुर जनपद गोण्डा मय टीम ।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विंलास संतोष कुमार सिंह मय टीम ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Tags
Gonda