करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज-नबाबगंज मार्ग पर हुये सड़क हादसे में कार सवार तो सुरक्षित बच गये लेकिन कार विद्युत पोल से टकराकर सड़क के बगल तालाब में गिर गयी और कार क्षतिग्रस्त हो गयी।
कहा गया है कि जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।।
कुछ इसी तरह का हादसा करनैलगंज- नबाबगंज मार्ग स्थित नचनी पेट्रोल पम्प के पास हुआ जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पोल से इस तरह टकराई कि दोनों विद्युत पोल टूटकर धरासायी हो गये तथा कार तालाब में गिर गयी। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी,लेकिन सवार में बैठे तीन लोग सकुशल बच गये, हादसा सोमवार दिन में करीब 3 बजे के आस पास का बताया जा रहा है। कार के तालाब में गिरने के बाद आस पास के लोगों ने दौड़कर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
Tags
Gonda