गोण्डा - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लेते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व सांसद स्व. सत्यदेव सिंह के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने का फैसला लिया है। लोकदल से वर्ष 1977 से पहली बार गोण्डा लोकसभा सीट से सांसद चुने गये स्व. सत्यदेव सिंह 1991 व 1996 में बीजेपी से बलरामपुर से एमपी बने। पार्टी की सेवा करते हुए वह पार्टी में शीर्ष पदों तक पहुँचे । उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता रहा। पार्टी की सेवा करते करते विगत 17 दिसम्बर 2020 को उनका निधन हो गया। भाजपा के कद्दावर नेताओ में जाने जाने वाले स्व. सत्यदेव सिंह के नाम पर सर्किट हाउस से बहराइच जाने वाले मार्ग का नामकरण किये जाने का फैसला लिया गया है। सरकार के इस अहम निर्णय का जनपद वासियों ने स्वागत किया है।
Tags
Gonda