चचरी में चौधरी पवन सिंह शिक्षा समिति द्वारा दी गयी रोजगारपरक जानकारी,

करनैलगंज/गोण्डा -  स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चचरी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी पवन सिंह शिक्षा समिति द्वारा क्षेत्र के लोगों को रोजगारपरक जानकारी दी गई। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था प्रोजेक्ट हेड अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत गांव के बेरोजगार युवाओं को जो हाईस्कूल या इण्टर मीडियट तक पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उनको रोजगार से जोड़ने का कार्य चल रहा है। संस्था द्वारा ऐसे लोगों के लिये जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स कराया जा रहा है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवक व युवतियों को पाँच माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रोजेक्ट हेड ने अनूप श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय मे उक्त कोर्स के ट्रेनिंग हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसका ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं । इस दौरान अवधेश सिंह,कौशलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बू सिंह प्रधान,मनीष सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट,एम पी तिवारी, रितिक सिंह,अमरेश सिंह,संजीव सिंह,आशीष सिंह,बलजीत सिंह,कल्लू सिंह,शिवकुमार सिंह,विष्णु प्रताप सिंह,सन्तोष सिंह,गुडलेश सिंह,अंकित ,विपिन मनोज तथा धीरू सिंह समेत क्षेत्र के अन्य कई सम्भ्रांत जन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form