श्री भगवान हॉस्पिटल का विशेष शिविर,एक सप्ताह तक सभी ऑपरेशन निःशुल्क


 
 
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित श्रीभगवान हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर ने एक नई शुरुआत कर क्षेत्रवासियों को तोहफा देने का निर्णय लिया है। हॉस्पिटल प्रबन्धन द्वारा आगामी 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर कई तरह के ऑपरेशन व जाँच की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर रवि वैश्य ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु आगामी 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक श्रीभगवान हॉस्पिटल में फ्री नार्मल डिलवरी,हड्डी के समस्त ऑपरेशन, हाइड्रोसील के ऑपरेशन पूरी तरह से निःशुल्क रूप से किया जायेगा। इतना ही नहीं इस अवधि में मरीजों के खून की जाँच में भी विशेष छूट प्रदान की जायेगी। इच्छुक लोग श्रीभगवान हॉस्पिटल आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form