गोण्डा - सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने व सघन चेकिंग करने के निर्देश जारी किया था तथा वह स्वयं भी कार्यक्रम स्थल मैजापुर चीनी मिल के मुख्य द्वार, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, फ्लीट रुट,सेफ हाउस, मंच, जनसभा स्थल, प्रदर्शनी स्थल, महिला हेल्प डेस्क को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये रखते हुए मुख्यमंत्री जी के एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
Tags
Gonda