गोण्डा - बुधवार को इमलिया गुरदयाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्त्या को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है,मामले में हत्त्यारोपी की गिरफ्तारी की जोरों से मांग उठने लगी है। मामले में गोण्डा सदर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री स्व० पंडित सिंह के पुत्र सूरज सिंह ने इमलिया गुरदयाल में हुई निर्मम हत्या पर दुख प्रकट करते हुये कहा कि ऐसी घटना समाज के लिये अभिशाप है। एक ही घर में 3 लोगों की निर्मम हत्या होना अत्यंत हृदयविदारक व दुःखद है। सूरज सिंह ने बुधवार देर शाम शिवनगर मोहल्ले (इमिलिया गुरदयाल) के निवासियों से मिलकर हिम्मत बंधाई। तथा
सूरज सिंह ने समाजवादी पार्टी गोण्डा की तरफ से माँग की है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये और प्रशासन से अपील की है कि दहशतजदा मोहल्लावासियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाये।
Tags
Gonda